भोपाल / अस्पताल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा; क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया, तृणमूल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गिरफ्तार

बरखेड़ी स्थित डॉ. आर प्रतापसिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त रोग और पाइल्स का इलाज करने वाली डॉक्टर इस रैकेट की सरगना है। ग्राहकों के तौर महिला डीएसपी की टीम ने 6 लोगों को पकड़ा है। इनमें तृणमूल कांग्रेस का मप्र अध्यक्ष, पूर्व सरपंच और बिल्डर भी शामिल हैं। पुलिस ने डॉक्टर समेत 4 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है, जो पैसे लेकर जिस्मफरोशी का धंधा करती थीं। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री, वाइब्रेटर मशीन और नकदी जब्त की है। 



एएसपी निश्चल झारिया के मुताबिक, इस संबंध में डीजीपी वीके सिंह से गुमनाम शिकायत की गई थी। जांच डीएसपी क्राइम अदिति भावसार को सौंपी गई। जांच में पता चला कि जमजम शादी हॉल के पास बरखेड़ी स्थित डॉ. आर प्रतापसिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस आधार पर एक महिला आरक्षक से हॉस्पिटल की डॉक्टर को कॉल करवाया गया।


जाॅब मांगी तो सेक्स रैकेट में शामिल होने की सलाह दी


उसने जैसे ही जॉब की बात की तो 55 वर्षीय महिला डॉक्टर ने उसे सेक्स रैकेट में शामिल होकर पैसे कमाने की सलाह दे दी। इसके बाद डीएसपी भावसार ने हॉस्पिटल में दबिश दी। टीम जैसे ही अंदर पहुंची, यहां 4 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। दबिश में 6 पुरुष और डॉक्टर समेत 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।


गुप्त रोग और पाइल्स के इलाज की आड़ में रैकेट


डीएसपी अदिति भावसार ने बताया कि उक्त महिला डॉक्टर ने बीयूएमएस की डिग्री ली है। उसके पति का निधन हो चुका है। फिलहाल महिला डॉक्टर ही अस्पताल का संचालन कर रही है। वह गुप्त रोग और पाइल्स का इलाज करने की आड़ में ये रैकेट संचालित कर रही थी। कॉल गर्ल का रेट ग्राहक को देखकर तय किया जाता था।


नेता, बिल्डर व छात्र ग्राहक
तृणमूल कांग्रेस मप्र अध्यक्ष सचिन चौहान, पूर्व सरपंच इरफान खान, बिल्डर आसिफ हसन, बीए छात्र मयंक साहू, आपूर्ति शॉपिंग मॉल का सेल्समैन आमिर खान और छोला रोड निवासी सलमान को गिरफ्तार किया है।


लंबे समय से चल रहा था धंधा 
ये धंधा लंबे समय से संचालित था, लेकिन जहांगीराबाद थाने के स्टाफ को भनक नहीं थी। जब थाने के बीट प्रभारी को इलाके के हर रिहायशी और व्यापारिक महत्व के भवनों की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।


Popular posts
कोरोनावायरस / स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में 28 संक्रमितों की पुष्टि, विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी; ईरान में भी लैब बनाएंगे
कोरोनावायरस / हरियाणा में 8 नए मामले आए, अब कुल 161 संक्रमित, बहादुरगढ़ में नर्स तो कैथल मदरसे में 9 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव मिला
भारतीय कपास निगम / इंदौर, खंडवा, खरगोन और पीथमपुर के गोदाम में नहीं है कपास रखने की जगह
लॉकडाउन बढ़ाने की शुरुआत / ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, ऐसा करने वाला पहला राज्य; सीएम की केंद्र से अपील- ट्रेन और हवाई सेवा भी शुरू न करें
फेक न्यूज / अफवाह: कोरोना रोकने को एमबीबीएस इंटर्न की भर्ती होगी;  हकीकत : एमसीआई ने पत्र जारी नहीं किया यह ठगी का प्रयास