बिलावली तालाब में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। वह मंगलवार शाम दोस्त के साथ मछली पकड़ने गया था। दोस्त के मना करने पर भी वह तैरना जानता हूं कहकर नहाने के लिए पानी में कूदा लेकिन गहरे पानी में जाने के बाद लौटते समय रास्ते में ही डूब गया। बताते हैं वह नशे में था। हादसे की वजह बड़ी संख्या में मछली पकड़ने के लिए तालाब में जगह-जगह बिछाए जालों को बताया जा रहा हैं। मृतक के शव की तलाश बुधवार को भी जारी है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर मेन में रहने वाला धर्मेंद्र पिता परसराम सबकाड़े (40) मंगलवार को क्षेत्र के ही रहने वाले दोस्त राजू वर्मा के साथ मछली पकड़ने के लिए बिलावली तालाब गया था। दोनों ने शराब पी रखी थी। शाम को धर्मेंद्र ने राजू से कहा कि उसे गरमी लग रही है। वह नहाने के लिए पानी में छल्लांग लगा रहा है। इस पर राजू और पास ही में बैठकर मछली पकड़ रहे एक अन्य व्यक्ति ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना और तैरना जानता हूं कहते हुए पानी में कूद गया।
तैरते हुए गहरे पानी की ओर चला गया। राजू के अनुसार लौटते समय पास ही में बैठे तीसरे व्यक्ति ने उसे कहा कि वह उसके बिछाए जाल से दूर रहते हुए वापस लौटे। धर्मेंद्र उसकी बात मानकर तैरते हुए लौटने लगा लेकिन उसकी सांस टूट गई और वह डूब गया। यह देख साथ में मछली पकड़ रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। राजु के मुताबिक उसने तुरंत डॉयल-100 पर फोन किया और धर्मेंद्र के घर वालों को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम आ गई लेकिन धर्मेंद्र नहीं मिला।
तालाब में बिछे जाल बने मुसीबत
बुधवार सुबह धर्मेंद्र के परिजन एसडीआरएफ के कांस्टेबल रंगपाल सिंह पुन: साथियों के साथ बिलावली तालाब पहुंचे। रंगपाल सिंह के अनुसार तालाब में जगह-जगह मछली पकड़ने के लिए लोगों ने जाल बिछाए हुए हैं। इसके चलते धर्मेंद्र को तलाशने में परेशानी आ रही हैं। वहीं इन्हीं में से किसी जाल में उलझने से धर्मेंद्र पानी में डूबा हैं। फिलहाल वह नहीं मिला हैं। वह चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा हैं। करीब 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। सालों पहले पत्नी छोड़कर चली गई। तभी से वह अकेला रहता और श्रीनगर क्षेत्र की मल्टियों में सफाईकर्मी के रूप में काम करता हैं।