संसद / दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित

बजट सत्र के तीसरे दिन भी दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए सदन में हंगामा हुआ। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम लोकसभा में 11 और राज्यसभा में 12 मार्च को दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार हैं। 


इससे पहले लेफ्ट पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी जी के प्रतिमा के सामने गृह मंत्री मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए उनकी पार्टी सरकार पर दबाव बना रही है। इसके साथ ही आज मध्यप्रदेश में हुए राजनीतिक उथल-पुथल पर भी हंगामे के आसार हैं।


सदन में विपक्ष के कई नेताओं का स्थगन प्रस्ताव का नोटिस


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मनीष तिवारी और जसबीर सिंह ने दिल्ली हिंसा को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उधर, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा समेत समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।  


बजट सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष दिल्ली हिंसा पर मंगलवार को ही चर्चा की मांग कर रहा था, लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सरकार होली के बाद इस पर चर्चा के लिए तैयार है। दरअसल, कांग्रेस के सांसद सदन में दिल्ली हिंसा के लिए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग वाले पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘अगर आप लोग बैनर-पोस्टर लाना चाहते हैं, तो मैं इसकी अनुमति देने के लिए तैयार हूं।’’ इसके बाद लोकसभा पहले 2 बजे तक और इसके बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।


Popular posts
कोरोनावायरस / स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में 28 संक्रमितों की पुष्टि, विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी; ईरान में भी लैब बनाएंगे
कोरोनावायरस / हरियाणा में 8 नए मामले आए, अब कुल 161 संक्रमित, बहादुरगढ़ में नर्स तो कैथल मदरसे में 9 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव मिला
भारतीय कपास निगम / इंदौर, खंडवा, खरगोन और पीथमपुर के गोदाम में नहीं है कपास रखने की जगह
लॉकडाउन बढ़ाने की शुरुआत / ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, ऐसा करने वाला पहला राज्य; सीएम की केंद्र से अपील- ट्रेन और हवाई सेवा भी शुरू न करें
फेक न्यूज / अफवाह: कोरोना रोकने को एमबीबीएस इंटर्न की भर्ती होगी;  हकीकत : एमसीआई ने पत्र जारी नहीं किया यह ठगी का प्रयास